समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों को किया सम्मानित

0

 समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों को किया सम्मानित


दीपावली मिलन समारोह में हुई आगामी योजनाओं पर चर्चा



                   सतीश ओनकर  भोपाल- कतिया समाज भोपाल का  दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान  मालवीय भवन तुलसी नगर भोपाल मे सम्पन्न हुआ। कथक नृत्य की भाव भीनी प्रस्तृति के साथ मां सरस्वती की वंदना पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


           कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाँ. के के दमाडे नें बताया कि भोपाल में समाजिक बंधु राजनीति के साथ ही समाज व देश की प्रगती में अपना योगदान दे रहे है। समाज की प्रतिभाएं शिक्षा के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रौशन कर रही है। आज एसी ही समाज की प्रतिभओं को मंच से सम्मानित किया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है।


   सचिव रामगोपाल आठनेरे  ने  कहा कि प्रतिभऐं समाज की धरोहर हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने से समाज का सम्मान बडता है,उनकी प्रतिभा में निखार आता है।  अध्यक्ष सुरेश भैसारे नें कहा विगत कई वषों से प्रतिवर्ष समाज की एकता और विकास के लिए भोपाल में हमारे अग्रणी समाज सेवकों नें बहुत प्रयास किए हम उनके कार्य को आगे बढाने का कार्या कर रहे हैं।


          मंच सेे 10वीं 12वीं एवम स्नातक स्नातकोत्तर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता और प्रतिभा का परिचय देते हूए अतिथियों नें सम्मानित किया। भोपाल की वे प्रतिभाऐं जिनके 70 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे एसेे 40 छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया। सथ ही  देश-प्रदेश स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले 5 सामाजिक प्रतिभा का भी सम्मान किया।  


                इस अवसर बरिष्ठ समाज सेवी  अमरसिह चौरे ने इस वर्ष  समाज के आर्थीक रूप से पिछडे तरूरत मंद समाज के 7 जोडो का निशुल्क विवाह सम्पन्न करानें में लगने वाले धन की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। उन्होनें कहा की में सात बेटीयों का कन्यादान कर अपना समाजिक कर्तव्य निभाना चाहता हुं। जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो अपना दायित्व ठीक से निभा सकें।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रेमगुजर भोज ,ओमप्रकाश बिलारे,शिवप्रसाद सांगुले,महासचिव माखनलाल बिलारे, कोषाध्यक्ष अनिल चौरे, उप कोषाध्यक्ष रामकृष्ण चंदेल उपसचिव  तेजराम दुधे, विनोद डोगरे, रेखा नागले, संगठन सचिव इमरतलाल धार्मिक,डी के चौरे,जयंती दमाडे,महिला प्रतिनिधी मनीषा दमाडे,सास्कृतिक सचिव  कलावती मलाजपुरे ,शोभाराम चौरे ,महिला अध्यक्ष कला सेजकर,सचिव कल्पना सांगुले,कोषाध्यक्ष प्रेमशीला ढोके उपाध्यक्ष कला आठनेरे,लता ढोके,युवा अध्यक्ष अजय सांगुले, सचिव पंकज दमाडे,कोषाध्यक्ष जयनारायण बिले प्रचार सचिव सतीश ओनकर,हेमंत हुरमाले अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।


                          दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओ के सम्मान समारोह मे मंच से डाँ के के दमाडे  ने  पॉच हजार रू, पूनम मलाजपुरे एक हजार, मिलन दुधे, रामजीवन चिचवारे एवं वीरेन्द्र कुल्हारे मुंबई ने पॉच पॉच सौ रू भवन निर्माण हेतु सहयोग प्रदान किया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !