हरदा के बाल कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पुरस्कार
- मुंबई की संस्था कंगारू ने किया था प्रतियोगिता का आयोजन
हरदा। मुंबई की संस्था कंगारू ने ड्राइंग पेंटिंग कार्टूनिंग कोलाज मेकिंग मेहंदी सहित कई अन्य विधाओं में पिछले माह ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी। अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कई प्रतिभागी शामिल हुए इसमें हरदा की आर्ट वैल्यू संस्था के 214 प्रतिभागी शामिल हुए। जिनमें 10 प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। रविवार को विजेता प्रतिभागियों को संस्थान की संस्थापक नीतू ठाकुर और अन्य ने प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह और उपहार वितरित किए। शिक्षिका अंतिमा ठाकुर ने बताया कि मुंबई की संस्था कंगारू ने बाल कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उसे मंच प्रदान करने के लिए पिछले महीने चित्रकला और कई अन्य विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें कलरिंग हैंडराइटिंग कार्टून मेकिंग कोलाज मेकिंग ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग निबंध लेखन मेहंदी कला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता देश भर के नवोदित बाल कलाकारों ने प्रविष्ठियां भेजी थी| नीतू ठाकुर ने बताया कि जिले से 214 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिनमे लिटिल स्टार अवार्ड से विधि भवरे , चर्चित जैन , शुभी मुकाती , रीनी गुप्ता को नवाज़ा गया है। साथ ही शिवाय चौहान , पीहू हरणे ,गरिमा भवरे,आराध्या बजाज , तन्वी गोयल , मेघा ढोल्या , सुजल भाटी ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया है | रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अंतिमा ठाकुर और नितेश ठाकुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और संस्था द्वारा प्राप्त स्मृति चिन्ह तथा इनाम में मिले उपहार वितरित किए।