मण्डीदीप में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित

0

मण्डीदीप में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित



रायसेन/मंडीदीप- 
मध्यप्रदेश शासन की स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र मंडीदीप स्थित राजाभोज शासकीय महाविद्यालय में वृहद जिला-स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित किया गया। कैरियर अवसर मेला स्थल पर व्यापार मेले का भी  आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 स्टॉल लगाए गए। मेले में प्लेसमेंट गतिविधियों के माध्यम से कुल 379 छात्र पंजीकृत किए गए तथा कुल 212 छात्र-छात्राएं शार्ट लिस्ट की गईं।


इस कैरियर अवसर मेले में केन्द्रीय पुर्नवास संस्थान दिग्दर्शिका, नाबार्ड, एमएसएमई, रूडसेट सेडमेप, ग्लोबल स्किल पार्क, एनआईआईटी तथा आरटेक इक्यूबेशन सेंटर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। आरके सिंह वाइस प्रेसीडेंट एचआर तथा आईआर वर्धमान ग्रुप मध्यप्रदेश, सीबी मालपानी अतिरिक्त संयुक्त सचिव, नीरज जैन सचिव एसोसिएशन ऑफ ऑल इण्डस्ट्रीज मण्डीदीप, प्रो एमएस रघुवंशी अतिरिक्त संचालक भोपाल संभाग उच्च शिक्षा विभाग तथा प्राचार्य डॉ राजेश खरे तथा कैरियर मेला आयोजन प्रभारी डॉ कविता चतुर्वेदी उपस्थित थी।

 यह कम्पनियां हुई मेले में शामिल

मण्डीदीप में आयोजित कैरियर अवसर मेले में प्लेसमेंट के लिए नेटलिंक, अनंत स्पिनिंग मिल, वर्धमान यार्न मण्डीदीप, वर्धमान टैक्सटाईल्स बुधनी, पारले एग्रो, पायोनियर पोलूशन, कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस लिमिटेड, स्टार हेल्थकेयर, जनमार्ग ट्रेनिंग ऑर्गनाईजेशन, साईकॉन कन्सल्टेंट प्रालि, ल्यूपिन फार्मास्यूटिकल, भास्कर टेक्सटाइल, ऑरटेक सोनोनिक्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक शामिल हुई।


राजा भोज कॉलेज मंडीदीप द्वारा आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में रुडसेट संस्थान द्वारा स्वरोजगार हेतु युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी एवं भगवान सिंह का सम्मान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !