रायसेन जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 59 पॉजीटिव मरीज मिले

0

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 59 पॉजीटिव मरीज मिले
जिले में 28932 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, 18997 लोग होम कोरेंटाईन




रायसेन- रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 59 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशि ठाकुर से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना पॉजीटिव तीन मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। इनके अतिरिक्त तीन मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 31 मरीजों को रखा गया है। रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो, औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक-05 तथा ग्राम मकोड़िया, शीतल टाउन शिप मण्डीदीप, रायसेन तहसील के ग्राम अल्ली तथा मासेर कंटेनमेंट एरिया में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।  
स्वास्थ्य अमले द्वारा 03 मई को औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक-05 में एक पॉजीटिव मरीज मिलने पर वार्ड में घर-घर सर्वे किया गया। जिले से अभी तक कुल 892 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिले के 52 तथा जिले से बाहर 07 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 716 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 108 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 16 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले के विभिन्न संस्थागत कोरेंटाइन सेंटर में 185 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है।
                          जिले में अभी तक 28932 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 18997 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 12177 है। इनमें 78 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में 03 मई को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 151 जाफौ तथा तीन व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 26 व्यक्तियों के विरूद्ध 11250 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।

रायसेन में बाहर से आए 91 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

रायसेन एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने जानकारी दी कि रायसेन नगर में 03 मई को प्रातः 06 बजे से दोपहर 01 बजे तक कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान किराना दुकानों को खुलवाया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया गया। रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा अनुभाग में बाहर से आए 91 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अनुभाग के कंटेनमेंट एरियों में टोटल लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है तथा निवासियों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा अनुभाग में 1995 निर्धन तथा बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।  


गौहरगंज अनुभाग में 1542 लोग होम कोरेंटाइन

गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी ने जानकारी दी कि औबेदुल्लागंज आइसोलेशन सेंटर में 14 लोगों को तथा मण्डीदीप आइसोलेशन सेंटर में 15 लोगां को कोरेंटाइन किया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा गेहूॅ उपार्जन केन्द्र मूण्डला में 34 लोगों, ग्राम हिनोतिया में 12 लोगों तथा ग्राम चिकलोदखुर्द में 28 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। अनुभाग में 03 मई को कुल 436 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बीएमओ ने जानकारी दी कि 03 मई को 22 लोगों की स्क्रीनिग कर होम कोरेंटाईन किया गया है। अनुभाग में अभी तक 2933 लोग होम कोरेंटाइन किए गए हैं जिनमें से 1391 लोगों को 14 दिवस की अवधि बिना किसी लक्षण के पूर्ण होने पर होम कोरेंटाइन से मुक्त किया गया है। अनुभाग में 03 मई तक कुल 1542 लोग होम कोरेंटाइन हैं। प्रशासन के सहयोग से स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा औबेदुल्लागंज में भोजन के 65 पैकेट तथा मण्डीदीप में भोजन के 6500 पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। इसी प्रकार सुल्तानपुर में 06 लोगो को राशन किट वितरित की गईं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !