शौर्य स्मारक पर सैन्य फिल्म आई विल लिव का प्रदर्शन:

भोपाल - स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा शौर्य स्मारक पर सैन्य फिल्म प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आज यहाँ 'आई विल लिव' फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कुदरत के कहर और विपरीत परिस्थितियों से सैनिक अपनी रक्षा इसलिये करते हैं कि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा कर सकें। फिल्म्स डिवीजन ऑफ इण्डिया द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्देशन श्री शिरीष वैद्य और निर्माण श्री एस.एन.एस. शास्त्री द्वारा किया गया है।
शौर्य स्मारक पर सोमवार को सैन्य फिल्म 'फ्रॉम फ्रीडम टु सेल्फ' का प्रदर्शन होगा। इसका निर्माण श्री मुशीर अहमद और निर्देशन श्री के.के. गर्ग ने किया है। फिल्म गणतंत्र दिवस 1974 के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित है।