मकर संक्रांति पर्व -
![]() |
विश्व प्रसिद्ध शिवधाम भोजपुर |
मंडीदीप। विश्व प्रसिद्ध शिवधाम भोजपुर में मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की धूम रही । शिव मंदिर में भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखाई दिए। शिव दर्शनों का यह सिलसिला सुबह करीब 6:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा। एक अनुमान के अनुसार दिन भर में करीब 50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह भीड़ काफी कम रही। इसका कारण यहां मकर संक्रांति पर्व पर मेला ना लगाया जाना है। इसके चलते मेले में लगने वाले झूलों का आनंद लेने वाले लोगों ने भोजपुर आने में रुचि नहीं दिखाई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे । पुलिस और एसएफ के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। औबेदुल्लागंज टीआई कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि भोजपुर शिव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए औबेदुल्लागंज, मंडीदीप, सतलापुर, गौहरगंज, बाड़ी सुल्तानपुर, बेगमगंज एवं सलामतपुर के 90 पुलिस जवानों के साथ एस एफ के 70 सहित कुल 160 जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। उन्होंने बताया कि दिन भर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आए। जिनके वाहनों की पार्किंग के लिए आशापुरी रोड, कीरत नगर एवं उसके पहले शिव शक्ति होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिर के महंत पवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर देवा दी देव महादेव का विशेष आकर्षित श्रृंगार कर पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष पूजन किया गया।
![]() |
मेला ना लगने से बीते वर्ष के मुकाबले कम रही भीड़, |