मंत्री श्री सारंग ने किया बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण
अन्ना नगर चौराहा अब संविधान चौक के नाम से जाना जायेगा

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को अन्ना नगर चौराहे पर बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने चौराहे का नाम संविधान चौक रखने की घोषणा की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि जल्द ही चेतक ब्रिज के पास भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संविधान निर्माण में योगदान सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा था कि बुद्धिमत्ता कभी योग्यता की मोहताज नहीं होती है और उन्हें लोकतंत्र भारत का सबसे बड़ा संविधान लिखने का मौका मिला।
श्री सारंग ने कहा कि अगली पीढ़ी ऐसे प्रेरणादायी महापुरुषों को याद रखे, इसके लिये नरेगा विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित पार्क बनाया जायेगा। उन्होंने पुस्तकालय में प्रेरणादायी महापुरुषों की पुस्तकों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अंत में भारत के संविधान को आत्मसात करने की शपथ दिलवायी।