दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता में किया प्रतिभाओं नें प्रदर्शन

0

 रूडसेट संस्थान में 30 प्रकार के 435 प्रशिक्षण शिविरों में 12780 युवा प्रशिक्षित

 दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता में किया प्रतिभाओं नें प्रदर्शन 

  विधायक ने कहा - बेटियॉ समाज का अभिन्न अंग हैं,इन्हें फलने फूलने का अवसर दें!

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोविन्दपुरा विधायक  कृष्णा गौर

 भोपाल- बेटियॉ समाज का अभिन्न अंग है। बेटियों के सुशिक्षित स्वस्थ्य व अत्मनिर्भर होने से ही वे अदर्श समाज निमार्ण का आधार बन सकेगीं। उक्त आशय के विचार गोविन्दपुरा विधायक कृष्णा गौर ने ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में व्यक्त किए। संस्थान में आयोजित दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशिक्षणाथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों से ही परिवार समाज में सुख शॉति और समृद्धी फलीभूत होती है। रूडसेट संस्थान में महिलाओं के लिये ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा है। 

दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 27 युवतियों ने भाग लिया 

        संस्थान के निदेशक रमेश चन्द्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि रुडसेट संस्थान विगत 18 वर्षाे (19 सितम्बर 2002) से भोपाल में बेरोजगार युवक एवं युवतियो को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ निःशुल्क भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी प्रदान कर रहा है। संस्थान में 56 प्रकार के स्वरोजगार प्रशिक्षण दिए जाते है। जिसमें भोपाल केन्द्र में 30 प्रकार के 435 स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविरों आयोजित किए जा चुके है। इन प्रशिक्षण शिविरों में 12780 लोगों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 75 प्रतिशत स्वरोजगार अपनाकर  स्वयं अत्मर्निभर बन देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं।  रुडसेट संस्थान द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है तथा संस्थान में निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क उपलब्ध करायी गई है।

          प्रशिक्षण के दौरान दिनांक 21 जनवरी को संस्थान में प्रतिभागियों के लिए दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 27 प्रतिभागीयों ने विभिन्न प्रकार से दुल्हनों का श्रृंगार कर प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 27 युवतियों ने भाग लिया तथा समूह में 13 दुल्हनों राधा विश्वकर्मा, ओजेश श्रीवास्तव, गीता सेरिया, गीता अहिरवार, भारती अहिरवार, रिंकी साहू, रेनुका मैथिल, शिवानी, रितु, निशा, मधु, गीता शाक्य, पूजा अहिरवार का श्रृंगार कर उन्हें तैयार किया। जिसमे बंगाली, मराठी, पारम्परिक, राजस्थानी, फिरंगी, मुस्लिम, चीनी, क्रिश्चियन, पंजाबी दुल्हन का श्रृंगार किया गया।

 बंगाली, मराठी, पारम्परिक, राजस्थानी, फिरंगी, मुस्लिम, चीनी, क्रिश्चियन, पंजाबी दुल्हनों सभी दुल्हनों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय दुल्हनों का चयन किया

            इस कार्यक्रम में   मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोविन्दपुरा विधायक  कृष्णा गौर ने प्रतियोगिता में ड्रेस, ज्वेलरी, मेकअप, मेंहदी, हेयर स्टाइल एवं प्रजेन्टेशन के आधार पर सभी दुल्हनों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय दुल्हनों का चयन किया।

                    इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रमेश चन्द्र द्विवेदी, केनरा बैंक के उपमहाप्रबंधक- सुनील कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक  शैलेन्द्र नाथ शीत, राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन की जिला परियोजना अधिकारी रेखा पाण्डेय, प्रशिक्षिका सविता शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी एवं भगवान सिंह सहित संस्थान के सदस्य उपस्थित थे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका सविता शर्मा द्वारा ब्यूटी पार्लर का विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे यह प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें तथा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सके। द्विवेदी जी ने जानकारी दी कि रुडसेट संस्थान में निरंतर स्वरोजगार के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित किये जाते है जिससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !