संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है- मंत्री श्री पटेल
![]() |
हरदा -किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल विगत दिनों जिले में हुई तेज आंधी, तूफान, ओले से फसलों को हुए नुकसान को देखने किसानों के खेतों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम भुन्नास, आदमपुर, नांदरा के किसानों के साथ हुए नुकसान के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को निर्देशित किया कि जिले में जो नुकसान हुआ है, उसकी वीडियोग्राफी कराई जावे, जिससे सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित किसानों के लिए हितकारी निर्णय ले सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में उनकी सरकार किसानों के साथ है। किसानों के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा एवं उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चंद्रावत उपस्थित रहे।