कमिश्नर नर्मदापुरम ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

0

 कमिश्नर नर्मदापुरम ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, टीकाकरण अवश्य कराएं- कमिश्नर श्री श्रीवास्तव

हरदा - होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है। इसी क्रम में शनिवार 13 मार्च को कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर सपत्नीक कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव को यह टीका एएनएम श्रीमती शेख सलमा द्वारा लगाया गया। टीका लगवाने के बाद कमिश्नर ने आधा घंटा वेटिंग रूम में बिताया।

    कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड़ वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षत है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे अपनी बारी आने पर कोविड़ वैक्सीन अवश्य लगाएं तथा स्वयं व अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरिक्षत करें। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य आवश्यक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। आज पूर्व अपर आयुक्त श्री आश्कृत तिवारी, उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ द्वारा भी कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया गया।

    इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बडोनिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !