महिला सशक्तवाहिनी कक्षा की सहायता से सविता को मिली सफलता

0

 खुशियों की दास्ता

महिला सशक्तवाहिनी कक्षा की सहायता से सविता को मिली सफलता

सुश्री सविता वाड़िवा माता श्रीमति शांति वाड़िवा पिता स्व. श्री संतोष वाड़िवा
का एस.एस.एस.सी.जी.डी. के पद पर चयन
 अकलेश बिल्लोरे हरदा - महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अनुमति से जिला स्तर पर बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ अंतर्गत महिला सशक्त वाहिनी कक्षा का संचालन जिला स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें सोमवार से शनिवार लिखित परीक्षा की तैयारी व रविवार को फिजिकल परीक्षा की तैयारी निःशुल्क करायी जा रही है।

जिला स्तर पर महिला सशक्तवाहिनी की कक्षा का संचालन 02 अगस्त 2017 से कोविड-19 अंतर्गत लॉकडाउन अवधि को छोड़कर निरंतर किया जा रहा है। महिला सशक्तवाहिनी कक्षा अंतर्गत प्रथम बैच से प्रशिक्षण प्राप्त जिले के ग्राम पिपल्या तहसील सिराली निवासी छात्रा सुश्री सविता वाड़िवा माता श्रीमति शांति वाड़िवा पिता स्व. श्री संतोष वाड़िवा का एस.एस.एस.सी.जी.डी. के पद पर चयन हुआ है। एस.एस.एस.सी.जी.डी. के पद पर चयनित होकर बेटी सविता बहुत खुश है। 

सविता बताती है कि जब वह 05 वर्ष की थी तब उसके पिताजी का निधन हो गया था। सविता की माँ श्रीमति शांति वाड़िवा ने मजदूरी कर उसका पालन-पोषण किया।  गरीबी में संसाधनों के अभाव में भी सविता की माँ ने उसकी कभी पढ़ाई-लिखाई बंद नही की और उसे आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करती रही है।  

सविता बताती है कि उसे महिला सशक्त वाहिनी कक्षा से निःशुल्क पुस्तके एवं स्टेशनरी प्राप्त हुई है, प्राप्त पुस्तकों से लगन व मेहनत से प्रतिदिन 05-07 घंटे अध्ययन कर लिखित परीक्षा की तैयारी की। सशक्त वाहिनी कक्षा से सविता को लिखित परीक्षा की निःशुल्क तैयारी व फिजिकल परीक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है, इस सफलता के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत संचालित कक्षा महिला सशक्त वाहिनी का विशेष योगदान है। सविता कहती है कि अब मुझे नौकरी प्राप्त हो गई है, मैं अब अपनी माँ को मजदूरी पर नहीं जाने दूंगी। मैं ही अब अपने घर की जिम्मेदारी निभाउंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा श्री संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं विभागीय कर्मचारी श्री आशीष विश्वकर्मा के प्रयासो से सोमवार से शनिवार कक्षा सुबह 9 बजे से 11:00 बजे तक बाल-गृह भवन वायपास चौराहा इंदौर रोड़ हरदा में संचालित है एवं रविवार को होमगार्ड एवं पुलिस विभाग के सहयोग से निःशुल्क फिजिकल प्रशिक्षण नेहरू स्टेडियम हरदा में दिया जा रहा है। अभियान की संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !