टेस्ट किट को मंजूरी - कोरोना की जांच घर में खुद करें

0

   टेस्ट किट को मंजूरी - कोरोना की जांच घर में खुद करें        

 नई दिल्‍ली - भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहा है और लोगों को टेस्ट कराने में भी दिक्कत आ रही हैं। अब ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर में ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है। इसके जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे।

 दूसरी लहर से परेशान भारत में अब भी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं चार हजार से ज्यादा मौतें भी हर दिन दर्ज की जा रही हैं। लोगों को टेस्ट कराने में भी दिक्कत आ रही है क्योंकि मरीज ज्यादा हैं और टेस्ट रिपोर्ट आने में कई बार कुछ दिनों का समय लग जाता है। अब घर पर टेस्‍ट करने के लिए ICMR नई एडवाइजरी भी जारी की है।

 – घर में भी लोग कर सकेंगे एंटीजन टेस्ट 

– होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है, साथ में जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आए हों 

- होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा।

 – होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा

 – मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी

 – जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्र‍िप पिक्चर खींचना पड़ेगा और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा 

– मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा

 – मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी

 – इस टेस्ट के ज़रिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 

– जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा 

– लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा

 – सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को सस्पेक्टेड कोविड केस माना जायेगा और जब तक RTPCR का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहना होगा

 – होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथराइज किया गया है 

– इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है – इस किट के जरिये लोगों को नेज़ल स्वैब लेना होगा!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !