Coronavirus in India: बीते 24 घंटों में 2,57,299 नए मामले, 4 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत

0

 

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 4,194 नई मौतों के बाद देश में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है। इस दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए टीकाकरण और जांच पर भी पूरा ध्‍यान दिया जा रहा है। भारत में अब तक 19,33,72,819 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में 20,66,285 रिकॉर्ड नमूनों की जांच की गई है। अब तक देश में 32,64,84,155 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !