जिले में 21 जून से चलाया जाएगा वैक्सीनेषन महाअभियान

0

 लोगों को वैक्सीनेषन हेतु प्रेरित करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर

जिले में 21 जून से चलाया जाएगा वैक्सीनेषन महाअभियान
 अभियान के पहले दिन 30 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का रखा गया है लक्ष्य
 
रायसेन,- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जिले में 21 जून से वैक्सीनेषन महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों को वैक्सीनेषन हेतु जागरूक किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर  उमाषंकर भार्गव ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच अभियान के संबंध में जानकारी और जागरूकता होना आवष्यक है तथा इसमें मीडिया के साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि लोगों के मन में वैक्सीनेषन से जुड़ी जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करना जरूरी है। शासन-प्रषासन द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीनेषन हेतु जागरूक करने तथा अधिक से अधिक वैक्सीनेषन हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गॉवों और नगरों में लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
                      कलेक्टर ने भार्गव ने कहा कि कोविड वैक्सीनेषन महाअभियान के प्रथम दिवस 21 जून को सम्पूर्ण जिले में 30 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मीडिया के साथियों का सहयोग जरूरी है। महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेषन सुनिष्चित करने के लिए 188 वैक्सीनेषन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने मीडिया के सभी साथियों से वैक्सीनेषन महाअभियान को सफल बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने और वैक्सीनेषन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने हेतु सहयोग की अपील की। प्रेस वार्ता में मीडिया के अनेक सार्थियों द्वारा वैक्सीनेषन हेतु लोगों को जागरूक किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ  पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेष खत्री सहित  मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।    
तीसरी लहर रोकने अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश के साथ जिले में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। अभियान के अंतर्गत 18$ आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन निःशुल्क लगाया जाएगा। जितनी अधिक संख्या में वैक्सीनेशन होगा, उतना ही अधिक लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु सकारात्मक माहौल बनाया जाए, लोगों को अभी से जागरूक किया जाए और इसमें वॉलिंटियर्स, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, मैदानी अमला सभी का सहयोग लिया जाए। उन्होंने बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं तथा वैक्सीनेशन निर्धारित समय पर प्रारंभ हो। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जिनकी ड्यूटी लगाई जाए, वह निर्धारित समय से पूर्व ही सेंटर पर उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान की उनके द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्रों में शिविर लगाकर किया जाए श्रमिकों का वैक्सीनेशन


कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएमएचओ तथा मण्डीदीप बीएमओ को मण्डीदीप में अतिरिक्त सेशन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि फैक्ट्रियों में वर्कस को वैक्सीन लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने सॉची बीएमओ को भी पीपलखिरिया में शिविर लगाकर श्रमिकों का वैक्सीनेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ईट भट्टों, क्रेशर मशीन में काम करने वाले श्रमिकों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वैक्सीनेशन हेतु ग्राम पंचायतों में व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को पहले से ही वैक्सीनेशन की जानकारी देने के निर्देश दिए।

लोगों से संवाद कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने एसडीओपी सहित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में पुलिस को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। वैक्सीनेशन के लिए सकारात्मक माहौल बनाने पुलिस अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार के साथ क्षेत्रों का भ्रमण करें और लोगों से संवाद करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !