कोविड गाइडलाइन की अपील के साथ यातायात पुलिस द्वारा 33 वाहन पर की चालानी कार्यवाही

0

 कोविड गाइडलाइन की अपील के साथ यातायात पुलिस द्वारा 33 वाहन पर की चालानी कार्यवाही

AKHILESH BILLORE (UNI),HARDA (M.P.)


"यातायात पुलिस द्वारा जनसामान्य से की गई कोविड गाइडलाइन के पालन की अपील स्वास्थ्य विभाग ने  समन्वय कर राहगीरों के  सैंपल भी लिए | 33 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही  |"   


              पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान  के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात  सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा अनवरत राहगीरों और शहर वासियों से मास्क उचित तरीके से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त परिवार- जनों का टीकाकरण कराने  हेतु अपील की जा रही है | साथ ही वाहन चैकिंग दल के साथ स्वास्थ्य विभाग ने  समन्वय कर कोविड जांच हेतु राहगीरों के सैंपल भी लिए व यातायात पुलिस द्वारा 33 वाहनों पर व 3 बिना मास्क वाले राहगीरों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 13250रू. का समन शुल्क वसूला गया ! जिसमें दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित, तीन सवारी , मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट,बिना PUC एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न वाले एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई  | शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया |संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. रमेश सोलंकी ,  प्र.आरक्षक महेश शर्मा ,आरक्षक अभिषेक साध एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !