किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने जिला किसान कांग्रेस का धरना
Uni reporter :- AKHILESH BILLORE , HARDA
![]() |
किसान कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र चोकसे को दिया |
मध्य प्रदेश में लघु एवं सीमांत किसान जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से आते हैं । सरकार की सूरज धारा एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत 75% अनुदान पर बुवाई के लिए बीज प्रदान किया जाता है । लेकिन विगत वर्ष में किसान को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विगत वर्ष खरीफ की फसल प्राकृतिक प्रकोप के कारण नष्ट हो गई थी । इस वजह से प्रदेश के अधिकांश किसानों के पास स्वयं का बीज भी नहीं बचा है । वर्तमान में बाजार में जो बीज मिल रहा है वह काफी महंगा है एवं उस बीज की कोई गारंटी भी नहीं है । ऐसी स्थिति में किसानों को शासन से मिलने वाले अनुदान के बीज की बहुत अधिक आवश्यकता है । लेकिन ऐसे विपरीत समय में प्रदेश सरकार ने किसानों के हित की योजनाओं को बंद कर दिया है । जिससे किसानों में भारी निराशा है । एक तरफ केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित की बात करती है । दूसरी तरफ पूर्व से चली आ रही किसान हित की योजनाओं से हाथ खींच रही है । अगर किसानों को समय पर बीज नहीं मिल सका तो अनेक किसानों को मजबूरन अपने खेत खाली छोड़ने पड़ेंगे ।
मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन बीज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे तो उग्र आंदोलन किसान कांग्रेस के द्वारा किया जावेगा । किसान कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र चोकसे को दिया गया । धरना स्थल पर किसान कांग्रेस के मोहन बिश्नोई , जिला अध्यक्ष ओम पटेल ,पूर्व विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने ,कैलाश पटेल, इकबाल अहमद, गोविंद व्यास ,हेमंत टाले ,प्रवक्ता संजय पांडे एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
![]() |
ओम पटेल (जिलाध्यक्ष - कांग्रेस कमिटी ),हरदा |
![]() |
महेंद्र प्रताप सिंह उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग हरदा |