देवास गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर मध्यप्रदेश के देवास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गुरुवार को देवास के खातेगांव में रजतकुंज कॉलोनी के पास डंपर ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। सभी लोग पचमढ़ी से ओंकारेश्वर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रैवलर को लोहे के सब्बल से काटकर घायलों को निकाला गया।

गुरुवार दोपहर ट्रैवलर से कुछ लोग पचमढ़ी से ओंकारेश्वर जा रहे थे। ट्रैवलर में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान खातेगांव में रजतकुंज कॉलोनी के पास डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैवलर में बैठे बीना (43), मानव (19), वंशी (19), चेतन (45), मानव (19) समेत 11 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में ट्रैवलर के ड्राइवर राहुल निवासी इंदौर को भी चोट आई है।

सूचना मिलते ही मौके पर 100 डायल के आरक्षक पवन शर्मा और पायलेट महिपाल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। घायलों को खातेगांव के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लोहे के सब्बल से काटकर निकाले घायल

जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद घायल ट्रैवलर में ही फंसे रह गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे के सब्बल से ट्रैवलर का गेट काटकर घायलों को बाहर निकाला।