नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों पंजाब, गोवा एवं उत्तराखंड में जाकर झूठे चुनावी वायदें कर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं, ये सिर्फ चुनावी जुमले हैं। केजरीवाल को सबसे पहले ये बताना चाहिए कि पिछले सात सालों में उन्होंने दिल्ली के 14 लाख बेरोजगार, जो उनके सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रड हैं, उनमें से कितनों को बेरोजगारी भत्ता दिया है। आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिल्ली में बेरोज़गारी भत्ता न देने के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वार विरोध प्रदर्शन में श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 2 सालों में सिर्फ 28 और अपने पूरे 7 सालों के कार्यकाल में केजरीवाल ने दिल्ली में मात्र 404 लोगों को रोजगार दिया है, जो उनकी असलियत है। 
श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में तो आम आदमी पार्टी का जमानत जब्त होना तय है। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया कि आज देश के लगभग सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया है जिससे कई गरीब परिवारों के आवास के सपने पूरे हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इसे अभी तक क्यों नहीं लागू किया है? इतना ही नहीं झूठे वायदें कर सहानुभूति बटोरने का नाटक करने वाली केजरीवाल सरकार को दिल्ली के उन गरीब लोगों को जवाब जरुर देना चाहिए जिन्होंने अपने राशन कार्ड के लिए पंजीकरण तो करा लिए हैं लेकिन पिछले पांच सालों से अपने राशन कार्ड बनने का इंतजार कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने केजरीवाल की राजनीतिक द्वेष का शिकार हो रही आशा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2018 में मोदी सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का इंसेंटिव 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये किया था पर यह बहुत शर्मनाक है कि दिल्ली सरकार आशा कार्यकर्ताओं को उनके हक का पैसा नहीं दे रही है।
श्री गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को चोर और घोटालेबाज सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पहले जलबोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला और फिर शराब नीति में करोड़ों का घोटाला कर दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसें को दूसरे राज्यों में अपने चुनावी प्रचार पर खर्च कर रहे हैं। मुफ्त की बिजली तो बस एक छलावा है जबकि वास्तविकता यह है कि 7000 मेगावाट की खपत है जबकि 23000 मेगावाट के फिक्स चार्ज की वसूली होती है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार दिल्ली के पंजीकृत और गैर पंजीकृत बेरोजगार कुल 25 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है तो यह प्रदर्शन एक जन आंदोलन बनेगा और दिल्ली के युवाओं की आवाज भारतीय जनता पार्टी हमेशा बनती रहेगी। 
इस मौके पर आदेश गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।