जयपुर । आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई घर-घर औषधि योजना प्रदेश में हर घर का अभियान बनती जा रही है। वन विभाग नवाचार अपनाते हुए प्रदेशभर में औषधीय पौधों का वितरण करवा रहा है। सितंबर के अंत में पहला चरण पूरा होने के बाद अक्टूबर में योजना का दूसरा चरण आरंभ होगा।
प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि विभिन्न तरह के नवाचारों के साथ प्रदेश भर में घर-घर औषधि योजना के तहत तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय के पौधे घरों तक पहुंचाए रहे हैं। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित योजना के मुताबिक औषधीय पौधों के वितरण के साथ इनसे प्राप्त उत्पादों के औषधीय उपयोग और इन पौधों के सार-संभाल की जानकारी भी आमजन को दी जा रही है। श्रीमती गुहा ने बताया कि योजना की अधिकाधिक जानकारी आमजन तक पहुंचे, इसके लिए आईईसी के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनके तहत नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य और साइकिल रैली सहित अन्य नवाचार अपनाते हुए आमजन को घर-घर औषधि योजना से जोड़ा जा रहा है।