लखनऊ| उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 42 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 66 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। 18 वर्ष से अधिक आयु के 50 फीसदी लोगों को कोविड टीके का पहला डोज प्राप्त हो गया है। प्रदेश के 31 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है।
प्रदेश में विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 67 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 194 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।