नई दिल्‍ली. तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों (Farmers Protest) ने सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. इसका असर कई राज्‍यों में देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि वह दिल्‍ली जाने वाले सभी बॉर्डर को बंद करेंगे. इसे लेकर दिल्‍ली पुलिस तो सतर्क है ही, साथ ही पंजाब और उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने भी भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि शहर की सीमा पर मौजूद आंदोलनस्‍थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्‍ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट को मजबूत किया गया है. इंडिया गेट और विजय चौक समेत सभी महत्वपूर्ण इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. दिल्ली को सीमावर्ती इलाकों के गांवों से जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जाएगी.

यूपी पुलिस द्वारा डायवर्ट किए गए ट्रैफिक रूटों पर एक नजर-
यूपी गेट: दिल्ली से आने वाले सभी ट्रैफिक को महाराजपुर, सीमापुरी, तुलसी निकेतन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
लोनी बॉर्डर इंद्रपुरी: लोनी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी ट्रैफिक को लोनी तिराहा, टीला मोड़, भोपुरा होते हुए दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
मोदीनगर राजचौपला: मेरठ की ओर से आने वाले सभी ट्रैफिक को परतापुर मेरठ से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा. मेरठ की ओर से आने वाले बाकी के यातायात कादराबाद मोहिदीनपुर से हापुड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गाजियाबाद से मेरठ रूट को मुरादनगर गंगनहर से निवाड़ी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
डासना पेरिफेरल: हापुड़ और गाजियाबाद से आने वाला पेरिफेरल वे सोमवार को बंद रहेगा. डासना या नोएडा के रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा से आने वाले ट्रैफिक को एनएच-9 के जरिए गाजियाबाद की ओर फिर से रूट किया जाएगा.
दुहाई पेरिफेरल टोल प्लाजा: मेरठ से आने वाले ट्रैफिक को एएलटी चौराहे, मेरठ चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा. दुहाई से कोई भी वाहन पेरिफेरल वे से डासना की ओर नहीं जा सकेगा.

चंडीगढ़ में रहेगा ये ट्रैफिक डायवर्जन-
मुल्लानपुर बैरियर की ओर जाने वाले छह सेंटर पर ट्रैफिक डायवर्जन होगा, जिसमें 66 केवी लाइट प्वाइंट, खुदा लाहौरा ब्रिज, धनास ब्रिज, सेक्टर 25 में ट्यूबवेल टर्न, धनास लेक के पास टी-पॉइंट और पीजीआईएमईआर चौक शामिल हैं.
हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की ओर जाने वाले यात्रियों को ट्रिब्यून चौक से कालीबाड़ी लाइट प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
पोल्ट्री फार्म चौक पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 व 2 से आने वाले ट्रैफिक को ट्रिब्यून चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
पंचकूला से हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की ओर जाने वाले मार्ग को रायपुर कलां बैरियर के पास बलटाना गांव और माखन माजरा मोड़ पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.