जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जहां अंत्योदय अभियान चला रही है उसी तर्ज पर कांग्रेस ने सर्वोदय अभियान शुरु कर दिया है। प्रदेश स्तर के बाद जिला स्तर और अब ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वोदय संकल्प शिविर आयोजित किये जायेगे। जबलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा पूरे राष्ट्र में जिला स्तर पर सर्वोदय संकल्प शिविर आयोजित किये गये। जबलपुर में मदनमहल स्थित पाटीदार समाज भवन में दो दिवसीय शिविर का समापन गत दिवस हुआ। इस शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हर्षवर्धन सपकाल का आगमन हुआ। सदन में श्री सपकाल ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों, संविधान, देश की आजादी का महत्व और महात्मा गांधी के विचारों को वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी को कैसे समझाया जाए व उनके आदर्शों पर चलने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जबलपुर के संयोजक विवेक अवस्थी ने बताया कि इस शिविर में जबलपुर
लोकसभा के सभी विधानसभाओं से सर्वोदय विचारधारा के लोग आए और उन्होंने बताया कि भविष्य में सर्वोदय संकल्प शिविर ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वह गांव गांव जाकर सर्वोदय की बात करें लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर राकेश दुबे, लेखनारायण सिंह, जगतमणि चतुर्वेदी, भगत राम सिंह, राजेश सोनी, भूषन बड़गैया, राजेश चौबे, राजेश सोनी, कमला प्रसाद पटेल, बलराम पटेल, बृजभान यादव, प्रिंस सलूजा, वरुण शर्मा, सरमन रजक, श्याम सोलंकी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। शिविर में सभी को सर्वोदय की भावना और मूलभूत उद्देश्य से प्रशिक्षित कराया गया। अपने-अपने ब्लॉक स्तर ओर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर लोगों को सर्वोदय से जोड़ेंगे।