रामानुजगंज। रामानुजगंज के वन वाटिका में एडीजे निवास के बगल में ही कथित जनप्रतिनिधि और पुलिस के जवान शराबखोरी कर रहे थे। इससे परेशान एडीजे का परिवार आवास छोड़कर बाहर निकल गया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब पीने वाले मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन वाटिका से दो कार और शराब की खाली बोतलें जब्त की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में वन वाटिका स्थित हैं। यहां वन विभाग की ओर से दो कमरों का निर्माण किया गया है। इसी में से एक कमरे में प्रथम अपर सत्र न्यायधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की रात न्यायधीश किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य रूम में ही थी। रात नौ बजे सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक सीजी 15 डीएफ 7399 व सफेद रंग की मारूती कार क्रमांक सीजी 15 डीकयू 3270 से कुछ लोग न्यायधीश के सामने वाले रूम में पहुंचे।रूम में पहुंचे लोगों ने वहां पर शराब पीना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि शराब पीने वालों में विजयनगर पुलिस के जवान और जनप्रतिनिधि शामिल थे। बगल के कमरे में हो रही शराबखोरी से परेशान एडीजे का परिवार कमरे से निलकर बाहर आ गया। परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी न्यायधीश को दी। इस पर उन्होंने रामानुजगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इस पर एसआइ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले ही शराब पीने वाले वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से दो वाहन और शराब की खाली बोतलें जब्त की है। एसआइ मनोज कुमार ने मामले की जांच की बात कही है।