भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू़ भोपाल की विहार वीथिका परिसर में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताएँ प्रदर्शनी और कार्यशाला आयोजित होंगी।
राज्य वन्य-प्राणी सप्ताह के दरम्यान वन्य-प्राणी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, फेस पेंटिंग (खुला वर्ग), मेंहदी, पॉन पेंटिंग, जस्ट-ए मिनिट (ऑन लाईन) प्रतियोगिता, सृजनात्मक कार्यशाला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगी अधिक जानकारी के लिए वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के दूरभाष क्रमांक- 0755-2674278 पर अथवा मोबाइल नम्बर- 9424790613, 9424790615 या 9424796445 पर सम्पर्क कर सकते हैं।