लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आजादी के 75वें वर्ष पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली दो अक्तूबर को राजघाट पर समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एसएसबी को नेपाल की सीमा पर काम करते देखा है। लोगों से कैसे आपसी संबंध बनाए रखना है, ये एसएसबी से सीखा जा सकता है। नेपाल के साथ मधुर संबंध इसका उदाहरण हैं।
योगी ने कहा कि पुलिस से भी कहता हूं कि पेशेवर इंटेलिजेंस के साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस सटीक होती है। 600 किलोमीटर की सीमा नेपाल से यूपी में जुड़ती है। 15 अगस्त को आज़ादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश किया है। आज़ादी के महोत्सव में आज़ादी में रोल निभाने वालों से प्रेरणा प्राप्त करें। सीएम योगी ने कहा कि चोरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है, मुझे खुशी है कि तेजपुर असम से 3384 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दो यह रैली अक्तूबर को समाप्त होगी। सीएम ने साइकिल रैली में शामिल जवानों को शुभकामना दी।