भोपाल : प्रमुख सचिव संस्कृति और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यासी सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 'शंकर व्याख्यानमाला' श्रंखला में गुरुवार, 30 सितंबर 2021 को सुबह 9 बजे स्वामी हरिब्रह्मेन्द्रानंद तीर्थ का 'शरीरत्रय विवेक' विषय पर प्रबोधन प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण न्यास के फेसबुक और टि्वटर पेज पर किया जाएगा। 

स्वामी हरिब्रह्मेन्द्रानंद तीर्थ, आदि शंकर ब्रह्म विद्या पीठ उत्तरकाशी के आचार्य है

स्वामीजी का जन्म दिसम्बर, 1978 में तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ। उन्होंने योग की शिक्षा अपने पिताजी और दादाजी से प्राप्त की। स्वामीजी ने आध्यात्मिक यात्रा गुरु स्वामी ब्रह्मेन्द्रानन्द तीर्थ के मार्गदर्शन में प्रारम्भ की। उत्तरकाशी में स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में शास्त्रों का अध्ययन करते हुए मात्र 16 वर्ष की आयु में सन्यास दीक्षा ग्रहण की। वर्ष 1998 से स्वामी विष्णु तीर्थ महाराज के सान्निध्य में दर्शन शास्त्रों का अध्ययन किया।

स्वामीजी ने वर्ष 2010 तक शिवानन्द आश्रम, उजैली में अध्यापन कार्य किया। वर्तमान में स्वामी जी आदि शंकर ब्रह्म विद्या पीठ उत्तरकाशी में आचार्य के रूप में अद्वैत वेदान्त का अध्यापन कर रहे हैं। स्वामी जी ने वेदान्त, पतंजलि योग दर्शन, योग प्रदीपिका, सांख्यकारिका आदि विषयों पर अनेक पुस्तकों का लेखन किया है।