वॉशिंगटन: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर पर घड़ियाली आंसू बहाए. इमरान खान ने कहा कि कश्मीर की डेमोग्राफी में भारत बदलाव करना चाहता है. इसके अलावा इमरान खान ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को शहीद बताया. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान से ही भारत पाकिस्तान के बीच शांति होगी.

इमरान ने अमेरिका पर भी लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि अपने भाषण में इमरान खान ने अमेरिका पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुद्दे पर पाकिस्तान को कोसने वाले विश्लेषण करें. 80 के दशक में अमेरिका ने अल-कायदा जैसे मुजाहिदीन संगठनों को ट्रेनिंग दी थी.

इमरान खान को भारत का करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में इमरान खान ने भारत के खिलाफ झूठ फैलाया और अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने इमरान खान को कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान झूठ फैला रहा है. पाकिस्तान आतंकवाद गढ़ है. पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं. इमरान खान लादेन का महिमामंडन करते हैं.

ब्रिटेन के सांसद ने की भारत की तारीफ
गौरतलब है कि ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से भारतीय सेना के हटते ही अफगानिस्तान जैसे हालात होंगे.सांसद बॉब ब्लैकमैन ने धारा 370 को हटाने के फैसले की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए समृद्धि और बेहतर सुरक्षा मिली है.