डीजल 3.22 और पेट्रोल 2.22 रुपए महंगा


भोपाल । राजधानी भोपाल में पिछले 11 दिन के अंदर 10 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ चुके हैं। इन 10 दिनों में डीजल 3.22 रुपए और पेट्रोल 2.22 रुपए महंगा हो गया है। कीमत एक बार घटी जरूर, लेकिन सिर्फ 17 से 19 पैसे। अब भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 112.07 रुपए हो गई है। वहीं, डीजल 101.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल के महंगा होने के बाद सिटी बसों का किराया 20 प्रतिशत तक बढ़ने वाला है।दो दिन पहले 6 अक्टूबर को ही डीजल ने पहली बार 100 के आंकड़े को छूआ था, जो अब 101 रुपए के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल में भी आग सी लगी हुई है। हर रोज कीमतें बढ़ रही हैं और शुक्रवार को रेट 112 रुपए से ज्यादा हो गए।

ऐसे बढ़े रेट
भोपाल में 11 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी उछाल आया है। 28 सितंबर को पेट्रोल 109.85 रुपए और डीजल की कीमत 98.45 रुपए प्रति लीटर थी। 8 अक्टूबर को पेट्रोल 112.07 रुपए और डीजल 101.67 रुपए लीटर हो गया। यानी पेट्रोल 2.22 और डीजल 3.22 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

सिटी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा
डीजल की कीमतों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, क्योंकि इसका असर पिछले कुछ समय से माल भाड़े और बसों के किराए पर पड़ा है। ट्रक एसोसिएशन ने पिछले 6 महीने के भीतर माल भाड़ा 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है। अब राजधानी में दौड़ने वाली 180 से ज्यादा सिटी बसों के किराए में भी वृद्धि होने वाली है। बीसीएलएल ने 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव आरटीओ ऑफिस भेजा है। जहां से मंजूरी मिलते ही रेट भी बढ़ जाएंगे। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों का सफर महंगा हो जाएगा। भोपाल पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया किकच्चे तेल में वैश्विक स्तर पर तेजी आने के कारण यह स्थिति बन रही है। पिछले 4 दिन में कीमत काफी बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में भी रेट बढ़ सकते हैं।