बिहार | में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए 9 और 11 अक्टूबर को विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 38 जिलों को दो तिथियों में सुविधानुसार विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह अभियान कोरोना टीकाकरण अभियान से अलग होगा। इसमें महाअभियान की तर्ज पर ही अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। कोरोना टीकाकरण महाअभियान पूरे राज्य में एक साथ संचालित किया जाता है। विभाग ने दुर्गापूजा के बीच में ही कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए यह निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका उपलब्ध कराया जा सके।
राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग तिथियों का निर्धारण किया गया है। 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 35 जिलों के 50 प्रखंडों में होने तथा 10 को मतगणना के कारण दो अलग-अलग तिथियों को विशेष अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सभी जिलों से विशेष अभियान को लेकर तैयारी का फीडबैक लिया गया है और जरूरी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है।