नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में फिर बढ़त दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोविड संक्रमण के 18987 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 246 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, 2 लाख 6 हजार 586 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 034020730 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 51 हजार 435 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 96 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं जिनमें 32 लाख से अधिक खुराक आज लगाई गईं। यह आंकड़ा शाम सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुरूप है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 आयु समूह में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होने के बाद से पहली खुराक के रूप में 38,99,42,616 खुराक लगाई गई हैं और इसी आयु समूह में दूसरी खुराक के रूप में 10,69,40,919 खुराक लगाई गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक की कुल संख्या 69,09,35,778 तथा दूसरी खुराक की कुल संख्या 27,68,72,767 है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 2,219 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,83,896 हो गयी जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,670 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,283 हो गई। मृतकों की तादाद 25,089 है। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है।