ग्वालियर|  शहर के  बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर मे सस्ती जमीन का झांसा देकर एक युवक को महिला व उसके बेटे ने 35 लाख रुपए का चूना लगा दिया।   पुलिस ने फरियादी की  शिकायत की जांच के बाद आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार
शब्द प्रताप आश्रम निवासी पुरंदर सिंह यादव पुत्र देवी सिंह यादव ने शिकायत की है कि उन्होंने शशि अरोरा पत्नी अशोक अरोरा व उनके बेटे पवन अरोरा से शंकरपुर स्थित 4900 वर्ग फुट के प्लाट का सौदा किया था प्लॉट का सौदा कर उन्होंने 27 लाख आरटीजीएस के माध्यम से व आठ लाख रुपए नगद दिए थे। अनुबंध शशि अरोरा के पति ने किया था। इसके बाद जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो वह आजकल की कहकर टरकाते रहे।
काफी समय बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने प्लॉट की जानकारी जुटाना शुरू किया तो पता चला कि यह प्लॉट नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित में बंधक है और इस पर आरोपियों ने दो करोड़ बीस लाख रुपए की लिमिट बनवाई हुई है और अभी 1 करोड़ 67 लाख रुपए बकाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है।