मुंबई.  मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी (Mumbai Cruise Rave Party) के खुलासे के बाद ड्रग्स सिंडिकेट में अफरातफरी का माहौल है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार शाम को क्रूज पर छापेमारी की थी. क्रूज को गोवा होते हुए लक्षद्वीप जाना था. एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में करीब 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि रविवार देर शाम तक उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
कहा जा रहा है कि एनसीबी की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा. इसी दौरान जहाज पर पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किए गए. वानखेड़े ने कहा है कि एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सबको दक्षिण मुंबई में एनसीबी ऑफिस लाया गया और आज इनसे लगातार पूछताछ चल रही है.

किन लोगों से चल रही है पूछताछ?
जिन लोगों से इस वक्त पूछताछ चल रही है, उसमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हैं. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन खान के मोबाइल चैट से एनसीबी की टीम को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी हो सकती. इसके अलावा हेयर स्टाइलिस्ट गोमित चोपड़ा से पूछताछ चल रही है. आईए एक नज़र डालते हैं उन नामों पर जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है.

1. मुनमुन धमेचा
2. नुपुर सारिका
3. इस्मित सिंह
4. मोहक जायसवाल
5. विक्रांत छोकेर
6. गोमित चोपड़ा
7. आर्यन खान
8. अरबाज मर्चेंट

क्या-क्या ड्रग्स मिले हैं?
सूत्रों के मुताबिक, क्रूज पर तीन दिनों तक पार्टी होनी थी, जिस वक्त NCB ने छापेमारी की उस वक्त करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग उस क्रूज पर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि पार्टी के लिए इस क्रूज पर एंट्री फी करीब 80 हज़ार रुपये थी. एनसीबी को छापेमारी में क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स भी मिली है. मुख्यतौर पर चार ड्रग्स मिले हैं…
1. कोकिन
2.MDMA
3.मेफेड्रोन
4.चरस

 NCB को ड्रग्स की कैसे मिली खबर
NCB के बड़े अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब 15 दिन पहले एक बेहद गोपनीय जानकारी मिली थी कि क्रूज़ पर ड्रग्स की पार्टी होने वाली है. इसके बाद छापे को लेकर पूरी तैयारी की गई. फिर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके खिलाफ सबूत मिले हैं. अब पूरे मामले की जानकारी शिपिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया और शिपिंग मिनिस्ट्री को दी जाएगी.