श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) और बांदीपोरा (Bandipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter in Anantnag) में पुलिस का एक जवान भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अनंतनाग में एक आतंकी ढेर
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलिस अनंतनाग के खगुंड वेरीनाग इलाके में एक ओजीडब्ल्यू (Over Ground Worker) को लेने गई थी. जैसे ही पुलिस दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए उग्रवादी ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फायरिंग के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान मारे गए उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है.

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा
बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, हालांकि ऑपरेशन खत्म होने के बाद वास्तविक संख्या बताई जा सकती है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू में संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एक शख्स को अहम प्रतिष्ठानों की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के साथ साझा करने के संदेह में रविवार को जम्मू में गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गांधी नगर इलाके से उसे पकड़ा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार शख्स ने अपने पाकिस्तानी आकाओं को प्रार्थना स्थलों समेत अहम प्रतिष्ठानों की वीडियो साझा की थी. एक अन्य मामले में पुलिस ने जम्मू के नगरोटा से एक पिस्तौल चुराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया. मोहम्मद मुस्ताक उर्फ गुंगी ने हाल में मीरान साहिब इलाके में एक व्यक्ति से हथियार छीन लिया था और फरार हो गया था. चोरी की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.