भोपाल । खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा पहले प्रत्याशी घोषित करने पर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहले टिकट घोषित करना ठीक वैसा ही है, जैसे विद्यार्थी बिना तैयारी के परीक्षा देने जाता है और उसे कापी जमा करने में कितना समय लगता है। हमारी पार्टी में सर्वांगीण के साथ सबको साथ में लेकर चलने की क्षमता है। सभी पहलुओं पर विचार करके जल्द ही सूची आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन करती है और ओबीसी (पिछड़े वर्ग) का विरोध करती है। यह चरित्र खंडवा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चयन में सामने आ चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की स्वर्गीय सुभाष यादव से जो अदावत थी, वो अरुण यादव से चली आ रही है। यह अच्छा नहीं है।
भाजपा के प्रत्याशी चयन में विलंब को कांग्रेस द्वारा खींचतान करार दिए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा की खींचतान ढूंढते रह जाओगे। हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं होता है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का झाडू लगाते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर कहा कि गुजरात में झाडू लग गई। कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। अब तो जो चुनाव हो रहे हैं, सबमें कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर होती हुए नजर आएगी।