शारजाह । आईपीएल 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला चेन्नई से होगा। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 96 रन की साझेदारी करके कोलकाता की जीत का आधार रखा। वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की सहायता से 55 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर सब्सीट्यूट स्टीव स्मिथ द्वारा कैच कर लिए गये। इसके बाद नीतीश राणा और शुभ्मन गिल ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 123 रन तक ले गए. नीतीश राणा को एनरिक नोकिया ने शिमरन हेटमायर के हाथों कैच करा दिया। राणा ने 12 गेंदों में एक छक्के की सहायता से 13 रन बनाए। ओपनर के रूप में आए शुभ्मन गिल ने 46 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। उन्हें आवेश खान की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच किया। दिनेश कार्तिक,  इयोन मॉर्गन, शाकिब उल हसन और सुनील नरेन  बिना खाता खोले आउट हो गए। दिल्ली के लिए रबाडा,  नोकिया , अश्विन ने 2-2 , खान ने 1 विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन की शुरूआत धीमी रही। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 32 रन जोड़े। पृथ्वी शाॅ 12 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 18 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती द्वारा एलबीडब्ल्यू किए गए। लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की हालांकि  गति तेज नहीं हो सकी। 12वें  ओवर में मार्कस स्टोइनिस 23 गेंदों में बमुश्किल 18 रन बनाकर शिवम मावी द्वारा बोल्ड कर दिए गए। शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया उन्होंने 39 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की सहायता से यह स्कोर बनाया। शिखर धवन को वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शाकिब अल हसन ने कैच किया। ऋषभ पंत भी आज ज्यादा नहीं चले। छह गेंदों में बमुश्किल 6 रन बनाकर लाॅकी फर्गशन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी द्वारा कैच कर लिए गये। 10 गेंदों में 2 छक्के की सहायता से 17 रन बनाकर तेज खेल रहे शिमरन हेटमायर को वेंकटेश अय्यर के थ्रो पर दिनेश कार्तिक ने रन आउट कर दिया। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो लाॅकी फर्गशन और शिवम मावी ने 1 - 1 विकेट लिए।