एसपी राजगढ़ चार सप्ताह में दें जवाब
राजगढ़ जिले के ग्रामीण अंचलों में आज भी अंधविश्वास कम नहीं हो पाया है। यहां सर्दी-खांसी या मौसमी बीमारियों को खत्म करने लोग टोने-टोटकों का प्रयोग कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों को गर्म सरियों से दाग रहे हैं। जिला चिकित्सालय में ऐसे कई बच्चे आ रहे हैं, जिनके शरीर पर सरिए से दागने के निशान हैं। जबकि डाक्टरों का कहना है कि यह तरीका जानलेवा साबित हो सकता है। राजगढ़ जिला अस्पताल में 8 दिन में 6 बच्चे ऐसे आए हैं, जिनके शरीर पर दागने के निशान हैं। जिला अस्पताल की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅक्टर का कहना है कि इससे बच्चों में सेप्टीसीमिया, टिटनेस आदि की समस्या बढ़ सकती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ऐसे व्यक्तियों के बारे में जांच कराकर जांच रिपोर्ट भी देने को कहा है।