ग्वालियर गुरुद्वारा दाताबन्दी छोड़ के महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। यहां दाताबंदी छोड़ के 400 साल पूरे होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में अरदास की। सिंधिया ने कहा है कि गुरु हरगोबिंद सिंह ने 400 साल पहले जो किया उसे सोचकर आज भी मैं भावुक हो जाता हूं। मीडिया ने उपचुनाव पर सवाल किया तो उन्होंने कहां धार्मिक कार्यक्रम में आया हूं, राजनीति पर चर्चा फिर करेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाद जयविलास गए। वहां से वापस एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।