भोपाल । से रायपुर के बीच एयर इंडिया की उड़ान पांच अक्टूबर से फिर से शुरू होने जा रही है। हालांकि, यह परीक्षण उड़ान होगी। यात्रियों की संख्या को देखकर इसे निरंतर चलाने का निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय एयर इंडिया ने अपनी रायपुर-जयपुर उड़ान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। यह उड़ान कब शुरू होगी यह तय नहीं है। फिलहाल दिल्ली उड़ान को रायपुर से जोड़ा जा रहा है। सुबह दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान संख्या एआइ 435/436 हर मंगलवार को दिल्ली से भोपाल आकर पहले रायपुर जाएगी, फिर दिल्ली रवाना होगी। इसी तरह प्रत्येक गुरुवार को एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली से रायपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी।
इस निर्णय से रायपुर-दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भी सप्ताह में एक दिन अतिरिक्त उड़ान मिल जाएगी। एयर इंडिया के शिफ्ट मैनेजर श्याम टेकाम ने कहा कि फिलहाल हम यह देखें कि हमें भोपाल से रायपुर के बीच कितने यात्री मिलते हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इस उड़ान के फेरे बढ़ाए भी जा सकते हैं। इतना ही नहीं, भोपाल से जयपुर के बीच भी जल्द ही उड़ान शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद हवाई यातायात भी भी सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है। हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है।