इंदौर। दशहरा दीपावली पर पटाखों की दुकानों के लायसेंस बांटे गए हैं। अधिकृत तौर पर पचास लायसेंस दिए गए हैं लेकिन गली मोहल्ले और किराने की दुकान तक पटाखे बिकते रहे है और इस बार भी बिकेंगे। इन्हें आज तक कोई नहीं रोक सका है। चीनी पटाखों को बेचने पर प्रशासन ने पाबंदी लगाई है फिर भी पटाखा व्यापारी पुराना बचा खुचा चीनी पटाखों का स्टॉक देशी पटाखों के साथ रखकर बेचेंगे। इंदौर के आसपास राऊ से लेकर हातोद तक पटाखों के बनाने के केंद्र हैं। यहां कुछ लोग कई पीढ़ियों से पटाखे बनाते आए हैं। रहा सवाल बाहर के पटाखों का तो कोयंबटूर से लेकर दक्षिण भारत के शिवाकाशी तक के पटाखे इंदौर में बिकते हैं। लक्ष्मी बम भी नहीं बेचे जाएं इस पर हिंदू संगठनों की निगाह रहेगी। हिंदू देवी देवताओं के चित्रों वाले पटाखें को अब बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी हिंदू एकता संगठनों ने दी है।