नई दिल्ली । पूर्वोत्तर राज्य असम की विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने उन विधायकों को ही अपना उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने पिछला चुनाव जीतने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतगणना दो नवंबर को होगी। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य की भवानीपुर सीट से फणिधर तालुकदार, मारियानी से रूपज्योति कुर्मी और थोवरा से सुशांत बोरगोहेन भाजपा के उम्मीदवार होंगे। कुर्मी और बोरगोहेन ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जबकि तालुकदार ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
तीनों नेताओं ने भाजपा का दामन थामने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विपक्षी दलों के विधायकों को भाजपा में शामिल कराकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहते हैं। इसी प्रयास के तहत तीनों विपक्षी विधायकों को उन्होंने पार्टी में शामिल कराया। इन तीनों सीटों के अलावा राज्य के बीटीआर क्षेत्र के गोसाईगांव और तमुलपुर सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। गोसाईगांव से मौजूदा विधायक मजेंद्र नारजारी और तमुलपुर से लेहो राम बोरो की कोविड-19 से मौत होने के कारण इन सीटों पर उप चुनाव कराया जा रहा है। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 60 विधायक हैं। भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के क्रमश: नौ और पांच विधायक हैं। कांग्रेस के 27 विधायक, एआईयूडीएफ के 15, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के तीन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है जबकि एक निर्दलीय विधायक है।