भोपाल । प्रदेश कांग्रेस ने उप चुनाव में खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत भेजी है। श्री धनोपिया ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने जो नामांकन फार्म प्रस्तुत किया है, उसमें उन्होंने अपना नाम-पता लिखने के अलावा कुछ नहीं लिखा है। धनोपिया ने कहा कि हालांकि जानकारी अनुसार उन्होंने शायद बाद में दूसरा नामांकन फार्म भी जमा करा दिया है, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि उन्होंने चुनाव प्रक्रिया का मजाक क्यों उड़ाया। पाटिल ने नामांकन फार्म के साथ दिए शपथ पत्र में गलत जानकारियां दी हैं और महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाया है।धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि भाजपा प्रत्याशी का नामांकन फार्म निरस्त किया जाए। धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी एक अन्य शिकायत में कहा है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद भी अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार उप चुनाव वाले क्षेत्रों में भाजपा के हित में काम करने वालों को भेजा जा रहा है एवं भाजपा के विरुद्घ काम करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए धीरे-धीरे माहौल गरमा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आएगी तो राजनीतिक द्वारा एक-दूसरे पर इस तरह के आरोपों और प्रत्यारोपों में और तेजी आने की पूरी संभावना है।