मुंबई । 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज शिप पर छापा मारकर हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भांडा फोड़ किया था। छापेमारी में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। रेव पार्टी में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे। एक तरफ जहां आर्यन से पूछताछ हो रही हैं। वहीं अब एक और अभिनेता को मामले में हिरासत में लिया गया है।इस अभिनेता का नाम अरबाज सेठ मर्चेंट है। एनसीबी के करीबी ने बताया कि अरबाज के पास से कुछ दवाएं मिली होंगी। कुछ साल पहले, अरबाज सेठ मर्चेंट के अलाया एफ के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। इसके अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट को अक्सर आर्यन खान सहित कई स्टार्स किड्स के साथ पार्टी करता देखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक क्रूज पार्टी से कोकीन, चरस, मेफेड्रोन और एक्स्टसी जैसी दवाएं जब्त की गई थीं।हिरासत में लिए गए सभी लोगों के के बयान दर्ज कर उनके खून के नमूने लिए गए हैं। सभी को कथित तौर पर मेडिकल जांच की गई और उन्होंने रात एनसीबी कार्यालय में गुजारी। रविवार को उन्हें हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनसीबी के करीबी सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि अधिकारी आर्यन खान के मोबाइल फोन को स्कैन करने वाले है। खबरों की मानें,तब कोरडेलिया क्रूज पर बीच समुद्र में पार्टी चल रही थी। इस बड़ी ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने करीब 7 घंटे तक छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की।
हाईप्रोफाइल रेव पार्टी में आर्यन खान के बाद एक अभिनेता को हिरासत में लिया गया
अक्तूबर 04, 2021
0
Tags