भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य रहे, वरिष्ठ नेता स्व. प्यारेलाल खंडेलवाल जी की पुण्य-तिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए ट्वीट किया है कि "राष्ट्र एवं जनसेवा के अपने कार्यों के माध्यम से आप सदैव जन-जन के हृदय में रहेंगे।"
श्री प्यारेलाल खण्डेलवाल का जन्म 6 अप्रैल, 1929 को ग्राम चारमंडली ज़िला सीहोर में हुआ था। उन्होंने इन्दौर में क्रांतिकारियों और देशभक्तों के समूह, प्रजामंडल द्वारा प्रकाशित गुप्त पर्चों का वितरण एवं माहेश्वरी विद्यालय में विद्यार्थी आन्दोलन को अपना प्रखर नेतृत्व प्रदान किया। वन्देमातरम का नारा लगाने पर कठोर यातना और बेतों की सजा मिलने के बावजूद भी प्यारेलाल जी 'भारत माता' की आराधना में निरंतर लगे रहे। इसी के फलस्वरूप आगे चलकर स्वतंत्र भारत की राजनीति को दिशा देने का महत्त्वपूर्ण कार्य इनके हाथों हुआ।