भोपाल : जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और गुप्ता परिवार को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
स्व. श्री गुप्ता इंदौर के मूर्धन्य पत्रकार थे और उन्होंने इंदौर की पत्रकारिता को नए आयाम प्रदान किए। इंदौर के समाचार पत्रों में लंबे समय तक अपनी सेवाएँ देते हुए उन्होंने अपनी कर्मठता, कार्यशैली और सहजता से समाज में अलग पहचान बनाई।