जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान से राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत होने वाले राज्य के नेता पूनियां के साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति में हिस्सा लेने सात नवंबर को दिल्ली जायेंगे। देशभर में आये उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा इस पर यह चिंतन बैठक बुलाई गई है राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी दोनो उपचुनाव हार गई है।
बैठक में जयपुर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही कार्य समिति में शामिल अन्य सदस्य जिनमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ विशेष आमंत्रित सदस्य अरुण चतुर्वेदी सांसद जसकौर मीणा और ओम प्रकाश माथुर संभवत जयपुर प्रदेश भाजपा मुख्यालय से इस बैठक में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 7 नवंबर को सुबह 11: 00 बजे से दोपहर 3:  00 बजे तक चलेगी और इसमें विभिन्न सत्रों में कई मुद्दों पर चर्चा संभव है. इनमें पार्टी के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा और आगामी दिनों में हाथ में लिए जाने वाले अभियानों पर चर्चा होगी साथ ही आगामी दिनों में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, उसको लेकर भी चर्चा संभव है.इसके अलावा राजस्थान सहित जिन राज्यों में हाल ही में उपचुनाव हुए और परिणाम भाजपा के विपरीत आया संभवतया उन विषयों पर भी इस बैठक में चर्चा संभव है राजस्थान में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की स्थिति बेहद खराब रही और वल्लभनगर में तो भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई लिहाजा हार के कारणों को लेकर भी बैठक में न सही, लेकिन उसके संबंध में पदाधिकारियों के बीच चर्चा हो सकती है।