महिला सशक्त वाहिनी कक्षाओं में बालिकाओं को दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण
हरदा - महिला सशक्त वाहिनी कक्षा की समय सारणी अनुसार फिजिकल क्लास का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में शनिवार एवं रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक किया गया। पुलिस विभाग से महिला आरक्षक क्षमा अवस्थी, शैलेन्द्र परमार होमगार्ड विभाग द्वारा छात्राओं को म.प्र. पुलिस आरक्षक महिला भर्ती के मापदंड अनुसार 4 मिनिट में 800 मीटर दौड़, 4 किलोग्राम गोला 15 फीट फेंकने, 10 फीट लंबी कूंद का अभ्यास एवं अन्य गतिविधियों पर फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया ।
महिला सशक्त वाहिनी कक्षा में छात्राओं को सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें छात्राओं का सामान्य गणित का अध्ययन श्री घनश्याम अमकरे वन विभाग, महिला एवं बाल विकास से आशीष विश्वकर्मा द्वारा सामान्य अध्ययन, श्री दीपेश जाट अशाकीय संस्था नॉलेज प्लस कैरियर संस्थान द्वारा सामान्य बुध्दि एवं तर्कशक्ति के प्रश्न हल कराये जा रहे है एवं समय-समय पर जिले के अधिकारियों द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि जरूरतमंद, गरीब, निर्धन, साधनहीन घर की बालिकाओं एवं छात्राओं को पुलिस में भर्ती या अन्य शासकीय सेवा में चयन कराने के उद्देश्य से लिखित परीक्षा व फिजिकल परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत नवाचार महिला सशक्त वाहिनी कक्षा 11 अक्टूबंर 2021 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से प्रारंभ की गई है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये कक्षा 12 वी पास छात्राएं कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास में संपर्क कर सकती है।