मंडीदीप उत्सव मेले में मिल रहा मनोरंजन के साथ खरीदारी का शानदार मौका

0

 मंडीदीप उत्सव मेले में मिल रहा मनोरंजन के साथ खरीदारी का शानदार मौका 

    हो रहे है विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम



 मंडीदीप- नगर  में उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है यह मेला  शीतल टाउन के सामने, कोलार रोड  बालाजीपुरम् स्थित ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा हैं बीते 25 नवंबर से आयोजित किए जा रहा यह मेला आगामी 15 दिनों तक और चलेगा।

     पहली बार आयोजित किए गए इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन के ढेरों साधन उपलब्ध हैं जहां नगर वासी मनोरंजन करने के साथ ही  वे अपनी पसंद की जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। 

    इस उत्सव मेले में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक करुकर्मो का आयोजन के साथ में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल नए कलेवर में पूर्णतया वाटर प्रूफ स्टॉल्स में लगाई गई हैं। 

    इसमें मंडीदीप सहित आस-पास के क्षेत्रों के व्यापारियों के अलावा देश की बड़ी कंपनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर प्रोडक्ट की संपूर्ण जानकारी नगरवासियों तक पहुंचा रहे हैं । इसके साथ ही खाने-पीने और मनोरंजन की भी मेला स्थल पर व्यवस्था है। फेयर में इलेक्ट्रॉनिक सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैंडलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गïृहसज्जा के सजावटी सामान, रेडिमेड कपड़े और एफएमसीजी प्रोडेक्ट के विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई गई हैं।

  

   रहवासी बोले हर वर्ष होना चाहिए इस तरह का आयोजन

  रहवासी पवन श्रीवास्तव  राजेश कुमार ,लता शर्मा, नवीन जैन ,अर्पित पहाड़िया ने बताया कि यहां मेले में आने वाले लोग मनोरंजन के साथ ही अपनी आवश्यकताओं की सामग्री एक ही छत के नीचे खरीद रहे हैं     जहां उपभोक्ताओं को विशेष छूट का लाभ भी मिल रहा है। वहीं उत्सव में स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों और प्रतिनिधि पारस गणेश बाबा आदि  ने बताया कि उत्सव आमजन के लिए खरीदारी का अच्छा माध्यम है। उत्सव की गतिविधियों से लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हो रही हैं। साथ ही बच्चों का भी मनोरंजन हो रहा है। लोग भी इस मेले से काफी उत्साहित हैं उनका कहना है कि नगर में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !