बेल्ट टेस्ट सफल खिलाड़ियों को दी उपाधि
स्पोर्ट्स कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
17 प्रशिक्षु खिलाड़ी हुए पदोन्नत।
रायसेन - स्पोर्ट्स कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन का जिला स्तरीय बेल्ट टेस्ट प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें 17 प्रशिक्षु खिलाड़ियों को बेल्ट टेस्ट से प्रमोट किया गया। कराते कोच विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा 21 दिसंबर 2021 को बच्चों का बेल्ट टेस्ट लिया गया था। जिस का रिजल्ट आने के बाद आज न्यू ईयर के उपलक्ष में स्पोर्ट्स कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन रायसेन मंडीदीप के कराते खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किए गए। जिनमें आर पी गोहे उप निरीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर(मण्डीदीप)एवं वरिष्ठ खिलाड़ी, प्रीतम सिंह जी जन शिक्षा अधिकारी कन्या शाला मण्डीदीप, एडवोकेट के के शर्मा कराते कोच, महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
जिन बच्चों ने टेस्ट पास किया उनमें मुख्य रूप से समीक्षा ओनकर,नेहा सराठे, रानी सराठे, नव्या सिंह, प्रीति धुर्वे, प्रदीप धुर्वे, आरूषी जैन,अग्रज जैन, दिव्या घिंडोडे, विशेष मीणा, देव प्रजापति, तनिष्क प्रजापति, सौर्य मालवीय, नमामि भार्गव, जामवती लोधी, वंशिका कुमारी व प्रेमलता कुमारी को येलो बेल्ट देकर प्रमोट किया गया। समस्त खिलाड़ियों को समाज सेवी अनिल भवरे ने शुभकामनाएं दी।