विभूति जैन और शैलेश चौहान 94.4% लाकर बने नगर के टॉपर सौम्या ठाकुर को संस्कृत में 100% अंक

0



 विभूति जैन और शैलेश चौहान 94.4% लाकर बने नगर के टॉपर
सौम्या ठाकुर को संस्कृत में 100% अंक
नोट्स के साथ डेली सेल्फ स्टडी ने बनाया टॉपर।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के कारण नियमित पढ़ाई में गेप आने से भी परिणाम भी कुछ असर पड़ा है। फिर भी छात्र-छात्राओं ने सेल्फ स्टडी और अपने स्वयं के नोटस बनाकर घर पर ही पढ़ाई करके यह सफलता पाई है।
स्कूल में टॉपर विभूति जैन और संस्कृत में 100 में से 100 लाने वाली सौम्य ठाकुर ने बताया कि स्कूल की पढाई, स्वयं के नोट्स के साथ डेली सेल्फ स्टडी ने उन्हें टॉपर बनाया।

एचईजी ग्रेफाइट स्कूल की विभूति जैन ने 94.4%, चावरा के शैलेश चौहान 94.4% और कृष्णा वेली स्कूल के हितेश मीना 92.२% अंक लेकर अपने स्कूल के टॉपर रहे।


टॉप 5 विद्यार्थी-
एचईजी ग्रेफाइट हाई सेकेंडरी स्कूल के टॉप 5 बच्चों में विभूति जैन 94.4% फर्स्ट रैंक प्रिया तोमर 90.8% सेकंड सिंगुपाली खत्री 95%, विनय इंगले 86.8 हिमांशु उपाध्याय 86.6% अंक लाकर स्कूल में टॉप फाइव में है।
चावरा विद्या भवन में शैलेश चौहान ने कॉमर्स विषय में 94.4% अनन्या श्रीवास्तव (कॉमर्स) 92.6% अभिषेक सिंह 92.2% अभय मरकाम 90.8% दीक्षा सोमकुवर 92.2 परसेंट महक नाज 90% अंक प्राप्त किये।
वही कृष्णा वैली में हितेश मीणा (पीसीएम) 92.2% नेहा नागर कॉमर्स 89.6%,विकास प्रजापति कॉमर्स 83.2% अंक प्राप्त किए।
सीबीएससी 10 दसवीं कक्षा में ग्रेफाईट स्कूल की सोमैया ठाकुर 93.8%,तनिष्क चौहान 91.6% आयुषी विष्वकर्मा
90.4%,अदिति पवार 90%,शेलेन्द्र ठाकुर ने 86.8% अंक प्राप्त किये।
चावर विद्यालय के टॉप फाइव में आपूर्ति सक्सेना 95.4% अन्वी नागर2 94.5% रूद्र मालवीय 93% प्रज्ञा राय 92.6% प्रणव तिवारी 92% कृष्णावली के टॉप थ्री में प्रियांशी कहार 93% कामना पाल 88.8%,उमा मीणा 84% अंक प्राप्त किए।

ग्रेफाईट स्कूल की सौम्य को संस्कृत में 100 में से 100अंक-


ग्रेफाईट हायर सेकेंडरी स्कूल मण्डीदीप की छात्रा सौम्या ठाकुर नें CBSE 10 वीं कक्षा में संस्कृत जैसे कठिन विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इसी के साथ अदिति पवार 98% तनिस्क चौहान 96% आदित्य पटेल 91% आदि छात्रों ने 90% से उपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्राचार्या स्वाती राहतेकर, संस्कृत आचार्य प्रवीण शर्मा एवं समस्त आध्यापको नें विद्यार्थीयों को बधाईयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !