नपा खेल महाकुंभ के 14वें दिन-
कबड्डी में गोल्डन कैरी पब्लिक स्कूल और वॉलीवाल में गायत्री विद्या मंदिर बना चैंपियन।
सीएल आर्य और ग्रेफाइट रहा उपविजेता।ताप्ती स्कूल तीसरे स्थान पर।
उद्योग नगरी में स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर स्तरीय अंतर सालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। पांच जनवरी से प्रारंभ हुए इस खेल महाकुंभ के 14वे दिन गुरुवार को शासकीय खेल मैदान में हायर सेकेंडरी स्कूल माध्यमिक विभाग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं।
सीएल आर्य और ग्रेफाइट रहा उपविजेता-
जिसमें कबड्डी खेल में पहला फाइनल मुकाबला गोल्डन कैरी पब्लिक स्कूल और स्कूल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोल्डन कैरी स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस तरह गोल्डन कैरी पब्लिक स्कूल की टीम कबड्डी बकी चैंपियन बनी। तो सीएल आर्य की टीम उपविजेता और ताप्ती स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के माध्यमिक वर्ग में वॉलीबॉल का मैच हुआ। जिसका विजेता गायत्री विद्या मंदिर और उपविजेता ग्रेफाइट और तीसरे स्थान पर ताप्ती स्कूल की टीम रही।